कोटड़ी: सोडियास में ओम श्री रामेष्टाय 108 कुंडीय महायज्ञ स्थगित, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया निर्णय
कोटड़ी क्षेत्र के सोडियास गांव में होने वाला ओम श्री रामेष्टाय 108 कुंडीय महायज्ञ खराब मौसम और लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। रविवार को बालाजी मंदिर परिसर में हुई आम चोखला बैठक में यह फैसला लिया गया