आज़मगढ़: आजमगढ़ में SIR को लेकर भाजपा ने जन जागरण अभियान में किया मतदाता जागरूकता, एक मतदाता, एक मत, सच्चा लोकतंत्र है हमारी ताकत
आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में SIR को लेकर भाजपा का जन जागरण अभियान चलाया गया भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने मंच से अपने संबोधन में कहा एक मतदाता एक मत सच्चा लोकतंत्र हमारी ताकत है सशक्त लोकतंत्र की नींव शुद्ध मतदाता सूची हर नागरिक आगे आए अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सुनिश्चित करें कि उसका नाम सही जगह दर्ज है एक व्यक्ति एक ही जगह मतदान कर सकता है