पानसेमल: पानसेमल व खेतिया में नेत्र शिविर का आयोजन, 20 मरीज़ ऑपरेशन के लिए इंदौर भेजे गए
पानसेमल CBMO डॉ. राजेश ढोले के नेतृत्व में तथा समस्त स्वास्थ्य स्टाफ के सहयोग से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल व खेतिया में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आज आयोजित दोनों स्थानों के शिविरों में कुल 72 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनमें से 20 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए। मरीजों को निःशुल्क बस द्वारा शंकरा नेत्रालय इंदौर पहुंचाया गया है।