धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ के 55 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान, 50 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलवार को धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कुल 55 बूथों पर 50,963 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें पुरुष 24,814 और महिलाएं 26,149 थीं। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया और लोग कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए।