दरियापुर: छपरा: सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि का परसा में भव्य रोड शो, फूल-मालाओं से स्वागत, उमड़ा जन सैलाब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तिथि नजदीक आते ही प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने शनिवार को 5बजे शाम परसा विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो किया।उन्होंने पट्टी पुल से रोड शो की शुरुआत की, जो मटिहान चौक, खानपुर, भगवानपुर, लोहछा पुल,डेरनी बाजार,सूतिहार और महेशिया होते परसा के लिए रवाना हुआ।