धोरैया विधानसभा के सामान्य चुनाव प्रेक्षक नागराजन एम ने धोरैया पहुंच विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने बुधवार को दिन के करीब 11 बजे से प्रखंड के जगतपुर भेलाय बूथ का जायजा लिया .इस दौरान उन्होंने विद्यालय के मतदान वाले कमरे में से डैक्स बेंच को खाली करने के निर्देश दिए. मौके पर मौजूद बीएलओ से मतदाताओं की संख्या के बारे में भी जानकारी ली.