पाटी: पाटी में खाटू श्याम जन्मोत्सव भक्तिमय माहौल में मनाया गया, भव्य शोभायात्रा निकाली गई, रात को होगा कीर्तन
Pati, Barwani | Nov 1, 2025 पाटी नगर में शनिवार को खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया, जहां गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। भक्तों ने बाबा खाटू श्याम जी को निशान अर्पित किए।शोभायात्रा के दौरान "जय श्री श्याम" और "श्याम तेरी भक्ति निराली है" के जयकारों लगे