बांसी: बांसी कोतवाली पुलिस ने भावपुर गांव में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया, महिलाओं को दी जरूरी जानकारी
बांसी कोतवाली पुलिस ने भावपुर गांव में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे किया। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में महिलाओं को तमाम तरह की जरूरी जानकारी दी गई और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए लाभ लेने की अपील की गई। उन्हें हेल्प नंबर भी वितरित किया गया।