आदित्यपुर गम्हरिया: जमशेदपुर डेयरी के पास जेएलकेएम कार्यालय पहुंची अधजली महिला, प्रेम मार्डी से मदद की गुहार लगाई
मंगलवार 16 सितंबर दोपहर 1:30 बजे के आसपास जानकारी देते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के श्री प्रेम मार्डी ने बताया औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद एमडी जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करने वाली महिला गंधेश्वरी कैवर्त ने बताया है कि वह जिस जगह नौकरी करती है वहां रबड़ की चीजे बनती है काम करने के दरमियान एसिड में आग लगने के कारण पर जल गई यह मा