मंडी: आश्रय शर्मा ने पिज्जु पाल देव मेले के समापन में समाज सेवा और विकास कार्यों पर की बात, राजनीति पर साधा निशाना
Mandi, Mandi | Sep 17, 2025 कोटली के पिज्जु पाल देव मेले के समापन समारोह में बुधवार दोपहर 1 बजे आश्रय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर मेला कमेटी और महिला मंडलों ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में शर्मा ने समाज सेवा और विकास कार्यों पर जोर दिया, साथ ही राजनीति में लोगों को गुमराह करने की प्रवृत्ति की आलोचना की।