मड़िहान: संत नगर थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने असलहे के बल पर चार दर्जन भेड़ें चुराईं, पुलिस जांच में जुटी
बताते चले की कुशियरा गांव निवासी शिवनाथ पाल पुत्र दरसू पाल व शिवबली पाल पुत्र महावीर पाल ने बताया कि रात में हम लोग मढ़हा के पास सोए थे। शुक्रवार व शनिवार की देर रात लगभग 2:00 बजे वाहन सवार आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने। जाली के अंदर बंधी भेड को वाहन पर लादने लगे। विरोध करने पर असलहा लहराने के साथ चारपाई से बांध दिए। और चार दर्जन के करीब भेड लेकर फरार हो गए।