खण्डार: खंडार ग्राम फतेहपुरा को विधायक ने दी बड़ी सौगात, ₹75 लाख की लागत से फतेहपुरा - पांचोंलास सड़क का किया शिलान्यास
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने ग्राम फतेहपुरा (पांचोंलास) पहुंच वर्षों से चली आ रही ग्रामवासियों की मांग को पूरा करते हुए पांचोलास सड़क से फतेहपुरा सड़क , लम्बाई 1.5 किलोमीटर का लगभग 75 लाख रुपए की लागत से शिलान्यास किया I खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि इस सड़क के बनने का सपना गांव के लोग काफी वर्षों से देख रहे थे, इनकी सबसे बड़ी मांग को आज पूरा