विद्यापति नगर: विद्यापतिधाम में विद्यापति महोत्सव सादे समारोह में मनाया गया
विद्यापतिनगर । मिथिलांचल सहित प्रदेश का धार्मिक एवं मनोकामना लिंग के रूप में प्रसिद्ध विद्यापतिधाम में निश्चित तिथि कार्तिक मास के धवल त्रयोदशी आज सोमवार को सादे समारोह में विद्यापति महोत्सव मनाया गया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने किया। संचालन चर्चित कवि सीताराम शेरपुरी ने की।