मोहनिया: बरैथा में छत पर खेलते समय दो वर्षीय मासूम गिरकर घायल, सर फटने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, इलाज जारी
मोहनिया थाना क्षेत्र के बरैथा निवासी राजकुमार पासवान का दो वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार खेलते खेलते छत पर चढ़ गया और उसी दौरान छत से नीचे गिर गया रोने की आवाज सुनकर आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार की संध्या 4:30PM तक प्राथमिक उपचार शुरू हो सका।