मेहनगर: सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र में सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर दोपहर करीब 2 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। ऊंचहुआ गांव निवासी 22 वर्षीय सोहित कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सीताराम के पुत्र सोहित कुमार के रूप में हुई है। सोहित कुमार शौच हेतु जा रहे थे तभी यह घटना हो गई।