देहरादून के चंद्रमणि क्षेत्र में एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।