रावला: 2DOL गांव के खेत से ट्रांसफार्मर चोरी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रावला थाना क्षेत्र के 2DOL गांव के खेत सें ट्रांसफार्मर चोरी हो गया।इस मामले में रावला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुक्दमा दर्ज किया है।रावला थाना अधिकारी ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम कुमार ने थाने में हाजिर होकर कहा कि उसके खेत में ट्रांसफार्मर लगा हुआ था अज्ञात व्यक्ति ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गया।