गुमला: कोटेंगसेरा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत
Gumla, Gumla | Dec 2, 2025 सदर प्रखंड क्षेत्र के कुटमा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध छेदना महली के सड़क दुर्घटना में बीती रात को मौत हो गई।सूचना मिलने पर मंगलवार को सदर थाना के एसआई विनय कुमार महतो ने शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला मे पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुट गया।मृतक के परिजन जगर महली ने बताया छेदना महली कुटमा गांव का रहने वाला था।