खलीलाबाद: शौच के लिए गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
महुली थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव में शनिवार सुबह एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। गांव निवासी वीरेंद्र सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए बाहर गए थे, तभी रास्ते में सांप ने डंस लिया। सूचना मिलते ही परिजन घबराकर उन्हें खलीलाबाद जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, वीरेंद्र की स्थिति फिलहाल सामान्य है।