चायल: फकीराबाद में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने वीडियो बनाकर किया वायरल, पुत्र पर हमले के बाद भी कार्रवाई नहीं
कौशाम्बी। थाना सराय अकील क्षेत्र के फकीराबाद गांव निवासी साहिन फातिमा पत्नी गुलफाम मोहम्मद ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। पीड़िता का वीडियो रविवार को शाम 4 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साहिन फातिमा ने बताया कि 5 नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस की दो युवतियों ने उसके पुत्र तकियान हुसैन पर डंडे से हमला कर दिया।