डिंडौरी: खपरी पानी गांव का युवक जोधपुर में गुम, पिता पुत्र को ढूंढने के नाम पर ₹20 हजार की ठगी का शिकार
खपरी पानी गांव से मजदूरी करने के लिए युवक राजस्थान जोधपुर गया जहां युवक गुम हो गया। दरअसल पिडरूखी निवासी महेन्द्र परस्ते के द्वारा सीबीआई जांच का झांसा देकर पिता से 20 हजार रपये कि ठगी की गई लेकिन न पुत्र मिला और नाही पैसे वापस मिले जिसके चलते पीड़ित पिता ने बुधवार शाम 4:30 पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए गुहार लगाई ।