गौरीगंज: एसपी ने जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर किया रक्तदान
गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में शनिवार को वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा किया गया।इस अवसर पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने स्वयं रक्तदान किया और उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।