हरसूद: हेल्थ एंड केयर ट्रेड की 48 छात्राओं ने किया सिविल अस्पताल, हरसूद का औद्योगिक भ्रमण
Harsud, Khandwa | Nov 26, 2025 बुधवार दोपहर 1 बजे के लगभग शासकीय पीएमश्री कन्या शाला हरसूद में कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत हेल्थ एंड केयर की 48 छात्राओं को सिविल अस्पताल हरसूद का औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान स्टाफ नर्स प्रीति कुशवाहा द्वारा छात्राओं को ओपीडी, लैब, बाल शक्ति केंद्र, वैक्सीन कक्ष, सुमन सहायता केंद्र आदि के बारे में बताया गया।