बुरहानपुर नगर: गणपति थाने के पास मंसूरी समाज ने एसएआर में अच्छा काम करने वालों का पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत-सम्मान
सोमवार दोपहर 3:30 गणपति थाने के पास मंसूरी समाज ने एस आई आर को लेकर समाज के जो भी शिक्षक अधिकारी थे उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है इसके लिए समाज द्वारा उनको पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया तो वही शकील खान को झारखंड पत्रकार रत्न से रांची में समान हुआ जिसको लेकर आज सम्मानित किया गया।