निहरी: डडोह अप्पर बैहली में साईं केयर कार्निवल में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणि ने मेधावी छात्रों को नवाजा
Nihri, Mandi | Nov 9, 2025 तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने क्षेत्र के श्री साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग और श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस, डडोह अपर बेहली में आयोजित वार्षिक उत्सव ‘साईं केयर कार्निवल 2025’ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कृत किया गया।सहायक लोक संपर्क अधिकारी ऋचा ने रविवार सुबह 11 बजे जानकारी दी कि मंत्री राजेश धर्माणि कार्यक्रम में शिरकत की।