बोलबा: बोलबा मालसाड़ा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के बीच फंसा मालवाहक ट्रेलर, जाम से मिली मुक्ति
Bolba, Simdega | Nov 3, 2025 बोलबा के मालसाड़ा हाई स्कूल के पास सोमवार को 12:00 बजे अनियंत्रित होकर माल वाहक ट्रेलर वाहन सड़क के बीच में फंस गई ।सड़क के बीच वहां फंसने से लोगों का भी परेशानियों का सामना करना पड़ा, हालांकि काफी देर के बाद हटाया गया बताया गया कि वह बिजली का खंभा लेकर आया था और मोड़ रहा था इसी दौरान गुला टूट गया और सड़क के बीच में फंस गई बाद में रोड जाम क्लियर कराया गया।