शाजापुर। बोलाई में खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जबकि घायल पक्ष ने रविवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया। घायल अजय जाट ने बताया कि वह अपने पिता मांगीलाल और ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ खेत पर बोनी कर रहे थे, तभी चार लोगों ने मारपीट कर दी।