सारवां: बिशनपुर गांव की झाड़ियों में मिला विशालकाय अजगर, वन विभाग ने घोरपरास जंगल में छोड़ा
Sarwan, Deoghar | Nov 25, 2025 सारवां प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के झाड़ि में विशाल काय अजगर सांप मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप हो गई और इसकी जानकारी फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों को दी ग्रामीणों के सहयोग से फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों द्वारा अजगर सांप को घोरपरास जंगल में छोड़ा गया।