दीपका खदान में सीबीआई की दबिश, मालगांव अधिग्रहण की अनियमितताओं पर तेज हुई कार्रवाई, हरदी बाजार भी रडार पर
Dipka, Korba | Nov 21, 2025 दीपका खदान क्षेत्र में इस समय हलचल तेज है। सीबीआई की विशेष टीम पिछले एक सप्ताह से SECL दीपका क्षेत्र में मौजूद रहकर अहम दस्तावेजों की गहन छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार जांच का केंद्र बिंदु बना है,ग्राम मालगांव का अधिग्रहण, जिस पर अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।