सोनपुर: छितरचक से सोनपुर पुलिस ने 33 लीटर अंग्रेजी शराब और एक चार पहिया वाहन किया जब्त, तस्कर भागने में सफल
Sonepur, Saran | Sep 16, 2025 मंगलवार को शाम 5बजे मिली जानकारी।जानकारी अनुसार सोनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के छितरचक गांव गुप्त सूचना पर पहुंची।पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए भाग गया।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मंदिर के समीप एक व्यक्ति द्वारा चार पहिया वाहन में शराब छुपाकर रखा गया है।जिसमे बेचा जाएगा।पुलिस करवाई कर 33लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया साथ ही चार चक्का गा