नौगांव: नौगांव थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने किसानों को नकली खाद को लेकर दी सलाह
छतरपुर जिला कलेक्टर पथ जायसवाल के निर्देशानुसार लगातार की जा रही जिले में नकली खाद विक्रय पर कार्रवाई इसी बीच नौगांव थाना प्रभारी के द्वारा 5 नवंबर को महुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकली खाद को किया गया था जप्त और आज 6 नवंबर को नौगांव थाना प्रभारी के द्वारा किसानों को नकली खाद को लेकर की गई एडवर्डजारी