टोंकखुर्द: फास्टैग में बैलेंस होने पर भी ₹240 की जबरन वसूली, अधूरी सड़क पर डबल टोल, गुंडागर्दी और दादागिरी का आलम
इंदौर बैतूल हाईवे बरबाई फटा के पास स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद जबरन वसूले जा रहे ₹240 — अधूरी सड़क पर डबल टोल, गुंडागर्दी और दादागिरी की जा रही बुधवार दोपहर 4:00 बजे वाहन चालकों ने इसका विरोध किया तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उनके साथ दादागिरी गाली गलौज की