डौण्डीलोहारा: देवरानी और जेठानी के बीच हुआ विवाद, जो हिंसक मोड़ ले लिया, भतीजी के साथ हुई मारपीट
रेवती बाई साहू ने बताया कि 27 नवंबर की शाम करीबन 0 7 बजे गली तरफ घुमने गई थी, वापस घर आते समय मेरी देवरानी चन्द्रिका साहू मुझे देखकर सास को अपने घर में नहीं रखती है, सास के मरने के बाद खेत को नहीं देंगे बोल रही थी, जिसे सुनकर मैं बोली कि मैं तो आपको कुछ नहीं बोल रही हूं, मुझे क्यों सुना रही हो, तो चन्द्रिका साहू मुझे थप्पड़ से मारूंगी बोली