सुमेरपुर: अणगोर औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन के खाद बीज गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
Sumerpur, Pali | Nov 6, 2025 सुमेरपुर के अणगोर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के खाद बीज गोदाम में गुरुवार करीब 4:00 बजे लगी भीषण आग लगी आग से भारी नुकसान की आशंका प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट से आग लगा आ रहा सामने सुमेरपुर शिवगंज सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां पहुंचे मौके पर करीब 3 घंटे लगे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को।