चुनार: उस्मानपुर में परिवार के साथ वैवाहिक समारोह में गए दरोगा के घर को चोरों ने खंगाला, 15 लाख की नगदी हुई चोरी
चुनार कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर मोहल्ले में दरोगा के घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत 15 लाख रुपए का आभूषण चुरा लिया। दरोगा अपने परिवार के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने गांव आजमगढ़ गया था। मौका देख चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।