महसी: सबलापुर से वृंदावन धाम के लिए युवक ने शुरू की पदयात्रा, 20 दिन में 620 किलोमीटर की यात्रा करेंगे
महसी तहसील क्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत के सबलापुर गांव निवासी मुकेश गुप्ता ने गांव स्थित मां अंबिका देवी मंदिर से वृंदावन धाम के लिए पैदल यात्रा शुरू की। मुकेश ने बताया कि 20 दिनों करीब 620 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी। इस यात्रा में परिवार और ग्राम वासियों का प्रेरणा और सहयोग है।।