अकबरपुर: कस्बा रुरा स्थित पाथामाई मंदिर में श्रीशतचंडी द्वितीय महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ के अवसर पर निकली विशाल कलश शोभा यात्रा
कस्बा रुरा स्तिथ पाथामाई मंदिर में श्रीशतचंडी द्वितीय महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को कस्बे में गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें महिलाओं सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।