बांका: एमएलसी संजय सिंह ने चटमाडीह सहित कई गांवों में एनडीए प्रत्याशी के लिए किया जनसंपर्क
Banka, Banka | Nov 8, 2025 चटमाडीह चटमा बाजार सहित आधा दर्जन गांव में एमएलसी संजय सिंह जनसंपर्क अभियान चलाते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने की अपील की। शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे एमएलसी संजय सिंह ने बताया की 2025 से 30 फिर से नीतीश मिशन के तौर पर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।