इकौना: कटरा बाईपास के पास रामजी रेस्टोरेंट में कंटेनर ने किया प्रवेश, गुमटी, पेड़ व बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाईपास के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर राम जी रेस्टोरेंट में जा घुसा। वहीं इस दौरान एक लकड़ी की गुमटी, पेड़ और बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की रेस्टोरेंट में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस चालक से पूछताछ समेत आगे की कार्रवाई में जुटी है।