नगऊखेड़ी गांव के पास हुई 20 लाख रुपये की लूट के मामले की जांच तेज हो गई है। गुरुवार सुबह ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने उस आईसीआईसीआई बैंक का भी दौरा किया, जहां से लूटी गई राशि निकाली गई थी। आईजी सक्सेना ने बैंक अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की गहन जांच के निर्देश दिए।