नादौन: व्यास नदी के नादौन किनारे अवैध खनन करते पकड़े गए जेसीबी और टिप्पर, अन्य जगहों पर ट्रैक्टर किया गया जब्त
हमीरपुर पुलिस ने नादौन की व्यास नदी के किनारे अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और टिप्पर को पकड़ा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की है तथा चालान आगामी कार्यवाही हेतु माननीय अदालत में प्रेषित किए गए हैं। एक अन्य जगहों पर भी पुलिस ने अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा है।