धरहरा: मालवाहक वाहन की चपेट में आने से एक बालक जख्मी
धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर थाने के समीप एक छोटा माल वाहक वाहन की चपेट में आकर लगभग 10 वर्षीय बालक जख्मी हो गया, जिसे आनन फानन में ग्रामीण की मदद से एक निजी क्लीनिक में उसका कराया गया। दरअसल मामला यह है कि बुधवार के तड़के लगभग 11 बजे मुंगेर कि ओर से एक छोटा माल वाहक वाहन लखीसराय जा रहा था,इसी क्रम में विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद पास में ही वितरण हो रहा था।