हुज़ूर: सफेद कार में 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा और दूसरी में 557 नशीली सिरप की शीशी मिली, आरोपी दो दिन की रिमांड पर
ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत चोरहटा पुलिस के हाथ दो बड़ी सफलताएं लगी हैं। एक कार से 105 किलो 980 ग्राम गांजा मिला है, जबकि विनायकदूम्री कार से 557 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। इन दोनों वाहनों में पुलिस की एक-एक आरोपी मिले हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।