बामनवास: बामनवास नगर पालिका क्षेत्र में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता, जयपरीत बाबा खंडीप ने जीती, सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला
बामनवास नगर पालिका क्षेत्र के बांडीवाला स्टेडियम में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। सुरेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा, जो सुपर ओवर तक चला। जय परित बाबा क्रिकेट टीम खंडिप ने आजाद क्रिकेट क्लब बामनवास को हराकर खिताब अपने नाम किया।सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद क्रिकेट क्लब बामनवास ने 15