महाराजगंज: साइबर थाना महाराजगंज की बड़ी सफलता, 14 पीड़ितों को लौटाए गए ठगी के ₹19,30,702
मंगलवार दोपहर 1:34 पर पुलिस मीडिया सेलमहराजगंज द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में साइबर थाना महाराजगंज ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी के शिकार 14 पीड़ितों के खातों में कुल ₹19,30,702 (उन्नीस लाख तीस हजार सात सौ दो रुपये) वापस कराए गए हैं। यह धनराशि माह सितंबर और अक्टूबर के दौरा