कन्नौज: जसौली निवासी युवक पर अश्लील वीडियो वायरल कर युवती से रुपए मांगने और शादी न करने का आरोप
कन्नौज के जसौली निवासी युवक पर अश्लील वीडियो वायरल कर युवती से रुपए मांगने,व युवती से शादी ने करने को लेकर पीड़िता ने एसपी से की शिकायत है पीड़िता का कहना है कि जसौली निवासी एक युवक के संपर्क में करीब वह दो वर्ष से थी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करता रहा धोखे से युवती का अश्लील वीडियो बना लिया ।