भरथना: महेवा बाजार में बड़ा हादसा, बच्चे को बचाने में टैम्पो पलटा, दो लोग हुए घायल
महेवा बाजार मे रविवार शाम करीब पांच बजे एक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ग्राम मेहंदीपुर थाना बकेवर निवासी सोनू अपनी पत्नी आरती और अबोध बालक के साथ टैम्पो से महेवा बाजार आए थे। उसी दौरान बाजार में 11 वर्षीय रितुराज पुत्र अविनाश अचानक सड़क पार करने लगा। बच्चे को बचाने के प्रयास में टैम्पो पलट गया।