सनावद: सनावद में चातुर्मासरत युगल मुनिराजों का नगर से मंगल विहार, समाजजनों ने नम आंखों से दी विदाई
सनावद नगर में पिछले 4 माह से अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को रसपान करवाने वाले युगल मुनिराज मुनि श्री विश्व सूर्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री साध्य सागर जी महाराज का गुरुवार को नेमावर की ओर मंगल विहार हुआ है।जैन समाज के सन्मति जैन काका ने शाम साढ़े पांच बजे बताया की युगल मुनिराज पिछले 4 माह से नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में विराजमान थे।