किशनगंज: डीएम कार्यालय में जनता दरबार आयोजित, डीएम विशाल राज रहे उपस्थित
किशनगंज जिले के डीएम कार्यालय में शुक्रवार को2:बजे जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहां इस जनता दरबार में जिले लिए विशाल राज के द्वारा जिले के सभी लोग पहुंचे।और अलग-अलग मामले का निष्पादन किया गया डीएम विशाल राज ने कहा के हर शुक्रवार को डीएम कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।लोगों के द्वारा कई मामले को लेकर पहुंचते हैं,और कई मामले का निष्पादन किया।