सुवासरा: के बसई के भड़केश्वर महादेव मंदिर में राष्ट्रीय प्रजापति दक्ष सेना संगठन की बैठक हुई, आसपास के समाजजन पहुंचे
सुवासरा क्षेत्र के बसई के करीब भड़केश्वर महादेव में राष्ट्रीय प्रजापति दक्ष सेना संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में एसडीओपी दिनेश प्रजापति एवं गुरुदेव रामनारायण महाराज की उपस्थिति में,नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बनाए गए पदाधिकारी।साथ ही कुरीती,बालविवाह एवं अनावश्यक खर्च पर रोक लगाने की बात कही। और समाज के उत्थान को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। पहुंचे समाज जन।